रेफरल अस्पताल कटेया में तोड़फोड़ किए जाने के मामले में चिकित्सक के बयान पर बाइक दुर्घटना में घायल एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस युवक को हादसे में घायल होने के बाद लोग इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन मौके पर अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं मिले। जिससे आक्रोशित लोगों ने लैपटॉप, प्रिटर, कुर्सी- टेबल तोड़ दिया। इस घटना को लेकर चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कटेया नगर के वार्ड तीन बेतवनिया निवासी दंगलधर यादव के पुत्र सरवन यादव बुधवार की देर शाम बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी युवक थाना क्षेत्र के पकहा मोड़ के समलप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक बाइक की युवक की बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सरवन चादव को आसपास के लोग इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया ले गए। लेकिन वहां कोई चिकित्सक नहीं मिलने। जिससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए लैपटॉप, प्रिटर, कुर्सी- टेबल तोड़ दिया । इस घटना को लेकर चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार के बयान पर हादसे में घायल सरवन यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।