उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में कुल 15 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। घटना के पीछे पूर्व से चल रहा भूमि विवाद कारण बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार वृंदावन गांव में रविवार को विवाद के बाद हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में एक पच से अली अख्तर तथा दूसरे पक्ष से शहाब सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के मोहम्मद हुसैन के आवेदन पर गांव के एजाज अहमद, अनवर कयूम, जावेद एकबाल, अब्दुल कुदुस, अब्दुल मन्नान सहित 10 नामजद और अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के अब्दुल मनान के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में इसी गांव के शोला उर्फ असगर, समीम उर्फ भूलन, बसीर तथा अली अख्तर सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।