मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करने तथा उनके लापता होने का पोस्टर फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में सांसद आलोक कुमार सुमन ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
[the_ad id=”11915″]
दर्ज प्राथमिकी में सांसद ने आरोप लगाया है कि गत चार मई को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन कर गाली-गलौज की गई। 17 मई को वे दिल्ली से घर लौटकर आए तथा कोरोना संक्रमण के कारण खुद ही होम क्वारंटाइन में चले गए। इसी बीच 23 मई को उनके लापता होने का पोस्टर शहर के अंबेडकर चौक के समीप लगा दिया गया। अलावा इसके फेसबुक पर भी उनके लापता होने का पोस्टर अपलोड किया गया। तमाम बातों की जानकारी होने के बाद उन्होंने इस संबंध में नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थाना के इंस्पेक्टर ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।