शहर में जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर एक पंडित जी को उनके ही यजमान से दस लाख का चूना लगा दिया। यजमान ने पंडित जी से जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर दस लाख रुपया ले लिया। रुपया लेने के बाद न तो जमीन की रजिस्ट्री की गई और ना ही रुपया वापस किया गया। इस मामले को लेकर पंडित जी ने अपने यजमान के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बिंददवलिया गांव के प्रदीप कुमार मिश्र पूजा पाठ कराते हैं। ये जिला मुख्यालय में घर बनाने के लिए से जमीन देख रहे थे। इसी बीच शहर के सरेया वार्ड नंबर एक शंभू पथ निवासी अपने यजमान अरुण सिन्हा को प्रमोद मिश्र ने घर बनाने के लिए जमीन देखने की बात बताई। जिस पर यजमान ने उन्हें दस लाख रुपये में घर बनाने के लिए अच्छी जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के कुछ दिन बाद यजमान अरुण सिन्हा ने प्रमोद मिश्र से जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर दस लाख रुपया ले लिया। लेकिन रुपया लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराया। जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर प्रमोद मिश्रा अपना रुपया वापस लेने कि लिए यजमान पास काफी समय तक दौड़ लगाते रहे। लेकिन रुपया वापस नहीं किया गया तथा बाद में यजमान ने रुपया वापस करने से इन्कार कर दिया। इस मामले को लेकर प्रमोद मिश्रा ने अरुण सिन्हा के खिलाफ नगर थाना में दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।