मंगलवार की रात मामूली विवाद के दौरान तैश में आए शिक्षक ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इतने में भी जब क्रूर पिता को सुकून नहीं मिला तो उसने बेटे के शव को जला दिया। वारदात बरौली थाना क्षेत्र के गंगा हाता गांव में हुई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित शिक्षक अवधेश पंडित तथा घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं। मृतक की पहचान आशुतोष आनन्द (19) के रूप में हुई है।
आए दिन लड़ते थे पिता-पुत्र
मिली जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के गंगा हाता गांव में अवधेश पंडित अपने परिवार के साथ रहते हैं। अवधेश धरीक्षण हाई स्कूल मधोपुर में शिक्षक हैं। बताया जाता है कि अवेधश का पुत्र आशुतोष से काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर घर में आए दिन बहस हुआ करती थी।
[the_ad id=”11915″]
लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली
मंगलवार की रात भी पिता-पुत्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। बातचीत के दौरान तैश में आए अवधेष पंडित ने पुत्र आशुतोष को अपनी लाइसेंसू बंदूक से गोली मार दी। गोली लगने से आशुतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद भी पिता को तसल्ली नहीं मिली तो उसने शव को घर में ही जला दिया। वारदात के बाद आरोपित पिता और घर से सभी सदस्य फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हत्या क्यों की गई? ये अभी साफ नहीं हो सका है। मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है