जिले के बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव के एक किसान के 15 वर्षीय पुत्र व आठवीं कक्षा के छात्र को बदमाशों ने अगवा कर लिया। उसके अगवा होने की जानकारी परिजनों को एक दिन बाद फिरौती में एक करोड़ रुपए की मांग किए जाने के बाद हुई।
अपहृत किशोर दिलीप सिंह का पुत्र कुणाल कुमार सिंह उर्फ भोलू कुमार बताया गया है। इस संबंध में फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। बताया गया कि 27 जनवरी की सुबह भोलू घर से गायब हो गया था। देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
28 जनवरी की सुबह उसके पिता ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 28 जनवरी की रात ही अलग-अलग मोबाइल नंबर से भोलू के पिता के मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका लड़का मेरे पास है…। एक करोड़ रुपया दोगे तब तुम्हारे बेटे को छोड़ेंगे। हालांकि अपहर्ताओं ने रुपए पहुंचाने के लिए जगह पूछे जाने पर एक दिन बाद बताने की बात कही।
Comments
One response to “बैकुंठपुर: किसान के बेटे का अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी”
[…] बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव से चार दि… उसकी पहचान बनौरा गांव के दिलीप सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह उर्फ भोलू के रूप में की गई। वह आठवीं का छात्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। कुणाल के अगवा करने के बाद फिरौती मांगने के आरोप में हिरासत में लिये गए उसके चार दोस्तों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसकी हत्या का पता चला। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी की शाम सभी घर से बाहर मछली-चावल की पार्टी करने के लिए दियारे में जुटे थे। इस दौरान कुणाल से पार्टी के लिए पैसे देने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसके साथियों ने ही मिलकर उसी रात को उसकी हत्या कर दी। फिर शव को दियारे में ठिकाना लगा दिया। आरोपितों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कुणाल के चाचा के मोबाइल पर फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। ताकि पुलिस को किसी बड़े गैंग या पेशेवर बदमाश पर अगवा करने का शक हो। थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि हत्यारों से पूछताछ की जा रही है। […]