Bihar Local News Provider

गोपालगंज: किसान को मारी गोली, गोरखपुर रेफर

शहर के बंजारी मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह दूध लेकर अपने घर जा रहे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक किसान को गोली मार दी। दो गोली लगने से गंभीर रूम से घायल किसान को सदर अस्पताल लाया गया। जहां किसान की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।
 
इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश पासवान तथा नगर इंस्पेक्टर ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। बताया जाता है कि बंजारी गांव निवासी किसान सदानंद प्रसाद को बंजारी टीचर कालोनी में नवरसा में जमीन मिली है। ये इस जमीन पर मकान बनवा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण अभी निर्माण कार्य बंद है। शुक्रवार की सुबह सदानंद प्रसाद अपने निर्माणाधीन मकान पर गये थे। यहां कुछ देर रुकने के बाद दूध खरीद कर पैदल घर जाने लगे। तभी बंजारी मोड़ के समीप स्थित बब्लू पेट्रोलियम के पास एनएच 28 पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया तथा उन्हें गोली मारने के बाद फरार हो गए।
[the_ad id=”11915″]
इस वारदात के बाद मौके पर पहुंचे लोग चेहरे तथा पीठ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां किसान की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीपीओ नरेश पासवान तथा नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि भूमि विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। घायल का बयान दर्ज करने के पुलिस गोरखपुर रवाना : चेहरे तथा पीठ में गोली लगने से घायल किसान सदानंद प्रसाद की हालत गंभीर बताई जाती है। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। इस बीच पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर नगर थाना में तैनात दारोगा धनंजय कुमार को घायल किसान का दर्द बयान दर्ज करने के लिए गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।