निर्धारित मानक की अनदेखी कर झोपड़ी में बिजली का कनेक्शन देना एक किसान पर भारी पड़ गया। कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव रविवार की देर शाम तेज हवा तथा बारिश में कनेक्शन पाइप गिर जाने से नगर के बांध पर बनी एक झोपड़ी में करंट प्रवाहित हो गई। इसी दौरान अपने खेत में जा रहे एक किसान झोपड़ी के पास से गुजरते समय करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजनों को को मुआवजा देने की मांग की है।
बताया जाता है कि शिवराजपुर गांव के बाहर गंडक नहर बांध पर एक व्यक्ति की झोपड़ी है। इस झोपड़ी में जैसे तैसे बिजली का कनेक्शन देकर तार जोड़ा गया है। इस बीच रविवार की देर शाम बारिश तथा तेज हवा के कारण कनेक्शन पाइप गिर गया। जिससे पूरी झोपड़ी में करंट प्रवाहित हो गई। जब करंट प्रवाहित हो रहा था उस समय झोपड़ी में कोई नहीं थी। इस दौरान शिवराजपुर गांव निवासी किताब मियां गंडक नहर बांध से होकर अपने खेत में जा रहे थे। बताया जाता है कि वे जैसे ही झोपड़ी के समीप पहुंचे करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों कहा कहना था कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसान की जान गई है। उन्होंने मृतक के परिजन को मुआवजा देने तथा विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।