थाना क्षेत्र के गवंदरी नहर के रास्ते पैदल जा रहे एक किसान एक बाइक की चपेट में गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल किसान की मौत हो गई। इस हादसे में घायल एक बाइक सवार की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस बीच मृतक के परिजनों ने बाइक सवार तथा हादसे के शिकार बने किसान के बीच एक सप्ताह पूर्व झगड़ा होने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी नागेंद्र ¨सह मंगलवार की देर शाम नहर के रास्ते पैदल थावे बाजार जा रहे थे। अभी ये गवंदरी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक बाइक सवार ने इन्हें धक्का मार दिया। इस हादसे में किसान तथा बाइक सवार पिठौरी गांव निवासी नीरज यादव व धन्नु यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान किसान नागेंद्र ¨सह की मौत हो गई। चिकित्सकों ने घायल नीरज यादव की हालत नाजुक देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बाइक सवार युवक तथा हादसे के शिकार बने किसान के बीच झगड़ा होने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि झगड़ा के कारण ही जानबूझ कर किसान को बाइक से धक्का मारा गया था। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर किसी ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।