शहर के सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में अधिकारियों के कर्तव्य व जिले के विकास के बोल गूंजे। समारोह बुधवार की रात स्थानांतरित डीएम राहुल कुमार को विदाई देने के लिए आयोजित किया गया था। डीएम के साथ वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार व डीआरडीए निदेशक धनंजय कुमार को विदाई दी गई। अधिकारियों को विदाई देने के समय सभी भावुक हो गए। सभी ने युवा डीएम के कर्तव्य पालन व विकास के कार्यों की सराहना की। लोगों ने कहा कि डीएम जनता से सीधे जुड़े रहे। वह चाहे क्रिकेट व अन्य खेलों का आयोजन हो या फिर कोई समारोह। युवाओं के लिए प्रेरणा बने डीएम ने उनकी बेहतरी के लिए कई कार्य भी किए तो वहीं, अधिकारियों के साथ मिल सरकार के स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य कार्यक्रमों, जल नल योजना सहित अन्य योजनाओं में गति तेज कर जिले को पुरस्कार भी दिलाया। अधिकारियों ने कहा कि जरूरी है कि सब अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी पूर्वक करें। आज विदा हो रहे अधिकारियों से सीख लेने की जरूरत है। समारोह में लोगों ने एक-एक कर बुके देकर व हाथ मिलाकर अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं, साथ में उनके प्रति अपने विचार दिए। स्थानांतरित अधिकारियों ने भी यहां के लोगों व मीडिया के सहयोग की सराहना की व आगे और बेहतरी की शुभकामना दी। मौके पर डीडीसी दयानंद मिश्र, डीटीओ भूपेन्द्र प्रसाद, एफसीआई के महाप्रबंधक जयशंकर प्रसाद, एसडीओ सदर शैलेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभूनाथ, वरीय उप समाहर्ता परमानंद साह, सिविल सर्जन डॉ. एके चौधरी, डीपीओ धनंजय कुमार पासवान सहित कई अधिकारी, मीडियाकर्मी थे। गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को कर्मियों ने विदाई दी।