बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में खेत में लटक रहे तार के संपर्क में आने से करंट लगने से एक सेवानिवृत चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सेवानिवृत चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सेवानिवृत चौकीदार की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।
बताया जाता है कि सिरसा गांव निवासी सेवानिवृत चौकीदार नगनरायण सिंह शुक्रवार को अपने खेत में जाने के लिए घर से निकले थे। ये जैसे ही इस गांव के निवासी लालबाबू यादव के घर से खेत से होते हुए बढ़े कि तभी तीन फीट नीचे लटक रहे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए। जिससे करंट लगने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सेवानिवृत चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया गया है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग सीओ से की है।