Bihar Local News Provider

गोपालगंज : अब अपने ही पंचायत में हाईस्कूल तक पढ़ सकेंगे छात्र

अब छात्रों को हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे पंचायतों के स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा। अब छात्र अपने ही पंचायत में हाई स्कूल तक की शिक्षा ले सकेंगे। सत्र 2020 -21 के तहत अप्रैल माह से जिले के सभी 234 पंचायतों में कम से कम एक स्कूल में कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
[the_ad id=”11213″]
अब आठवीं के बाद नौवीं की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को अपने पंचायत से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने अप्रैल माह से सभी 234 पंचायतों में कक्षा 9 की पढ़ाई शुरू किए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में उन विद्यालयों, जहां कक्षा नौ की पढ़ाई शुरू होगी, उनके प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के सभागार में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालय में अप्रैल माह से शुरू किए जाने वाले कक्षा 9 की तैयारियों के बारे में जानकारी ली लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र जिन दो कमरों में वर्ग 9 की पढ़ाई की जानी है, उनकी मरम्मत और रंग रोगन आदि का कार्य विद्यालय शिक्षा समितियों के माध्यम से पूर्ण करा लिया जाए। जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण की व्यवस्था नहीं है, वहां विद्युतीकरण, शौचालय, रनिग वाटर फैसिलिटी के लिए विद्यालयों की संख्या के आधार पर उन्हें राशि उपलब्ध कराई जा रही है। डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों को बताया कि जिन विद्यालयों में जमीन, भवन आदि आवश्यक मानक के अनुरूप संसाधन उपलब्ध होंगे, उन विद्यालयों को उत्क्रमित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बैठक में सहायक अभियंता भूषण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 234 पंचायतों में 136 विद्यालयों को पूर्व में अपग्रेड किया गया था।
[the_ad id=”10743″]
जिनमें आठ विद्यालयों में कक्षा का संचालन पूर्व में नहीं हो रहा था। इसके अलावा 94 पंचायत, जिनमें कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, उन विद्यालयों में वर्ग 9 की पढ़ाई अप्रैल माह से शुरू की जाएगी। सहायक अभियंता ने बताया कि इस क्रम में हथुआ प्रखंड में कुल 12, गोपालगंज में 8 ,बरौली में 9, कुचायकोट में 10, उचकागांव में 7 ,फुलवरिया में 3, बैकुंठपुर में 11, सिधवलिया में 4 ,थावे में 6, माझा में 11, भोरे में 3, कटेया में 2 ,विजईपुर में 8 और पंचदेवरी में कुल 4 पंचायतों के चिन्हित विद्यालयों में अप्रैल माह से वर्ग 9 का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा आठ उन विद्यालयों में भी अप्रैल माह से वर्ग 9 का संचालन शुरू होगा जो पूर्व में उत्क्रमित किए गए थे, पर उनमें कक्षा का संचालन नहीं हो रहा था। बैठक में माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ अशोक पांडेय ,बीइओ ललन सिंह चौहान, कनीय अभियंता अमित रंजन, कामराज, अनुज कुमार श्रीवास्तव, हितेंद्रनारायण यादव, बलजीत कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीइओ, बीआरपी तथा चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।