शुक्रवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी से बिजली कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. साथ ही सात प्रखंडों में बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. बिजली कंपनी के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 790 बिजली के पोल आंधी-पानी से गिर गये हैं. वहीं, कई जगहों पर हजारों मीटर तार भी टूटकर गिर गये हैं. बिजली कंपनी को सबसे अधिक जिले के भोरे, फुलवरिया, उचकागांव, पंचदेवरी, विजयीपुर , कटेया व कुचायकोट प्रखंड में नुकसान पहुंचा है.
इस नुकसान के कारण इन प्रखंडों में बिजली सप्लाई बाधित हो गयी है. इससे शुक्रवार की रात भर इन प्रखंडों के लाखों लोग अंधेरे में रहेंगे. बिजली कंपनी के अनुसार अब शनिवार को मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा. मरम्मत का काम पूरा होने पर ही सप्लाई शुरू की जायेगी. उधर, शहर में भी तेज आंधी -पानी के कारण बिजली सप्लाई बाधित कर दी गयी. खबर लिखे जाने से शहर से बिजली गुल थी.
Leave a Reply