अपनों पर रहम, गैरों पर सितम’ बिजली बिल वसूली के मामले में बिजली विभाग कुछ इसी पैटर्न पर चल रहा है. करोड़ों रुपये बकाये के दर्द से कराहता विभाग अपना गुस्सा छोटे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट कर निकाल रहा है. बकाये पर नजर डालें तो जिले में कुल 59 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. इस बड़ी राशि में अकेले पांच विभागों के जिम्मे 29 करोड़ रुपये बकाये हैं. बकायेदारों की सूची में सबसे आगे नलकूप विभाग है. उसके जिम्मे अकेले 15 करोड़ का बकाया है. दूसरे स्थान पर नगर पंचायत मीरगंज और तीसरे स्थान पर शिक्षा विभाग है. इधर, बिजली विभाग बकायेदारों का कनेक्शन काटने की मुहिम चला रहा है.
सूरत-ए-हाल यह है कि बिजली विभाग आम उपभोक्ता जिनके यहां पांच हजार रुपये का भी बकाया है उनकी बिजली काट दे रही है, लेकिन सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बकाया रहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही कारण है कि अपनों पर दरियादिली दिखाने में बिजली विभाग सरकारी कार्यालयों पर बकाया करोड़ों रुपये को लेकर कराह रहा है. सरकारी विभाग की ओर से बिजली बिल के भुगतान में उदासीनता बरतने के कारण बिजली विभाग का करीब 29 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया हो गया है. सवाल उठता है कि बिजली कंपनी ने आय के आधार पर बिजली उपलब्ध कराने की जो रणनीति बना रही है, वह आखिर किस उपभोक्ता के लिए लागू होगा ?
किस विभाग पर है कितना बकाया
नलकूप विभाग 15 करोड़
मीरगंज नगर पंचायत 7 करोड़ 99 लाख
शिक्षा विभाग :03 करोड़
नगर पर्षद गोपालगंज 02 करोड़
समाहरणालय व अन्य 01 करोड़
राशि उपलब्ध होने के बाद भी शिक्षा विभाग नहीं कर रहा बकाये बिल का भुगतान
बिजली कंपनी के आरओ ने बताया कि शिक्षा विभाग पर बिजली कंपनी का तीन करोड़ रुपये बकाया है. इसके एवज में उसे 1.15 करोड़ का आवंटन भी मिल गया है. इसके बावजूद विभाग भुगतान नहीं कर रहा है. इसके लिए कंपनी की ओर से बार-बार संपर्क भी साधा जा रहा है.
क्या कहता है विभाग
बकाये बिल के भुगतान के लिए कार्रवाई तेज की जा रही है. इसके लिए पत्र निर्गत किये जा रहे हैं. जिन विभागों से बकाये बिजली बिल का भुगतान नहीं होगा, उनका कनेक्शन अविलंब काट दिया जायेगा.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, गोपालगंज
Leave a Reply