मीरगंज नगर के केसरी नंदन मोहल्ला में बिजली बनाने के दौरान में पोल से गिरने से ठेके पर बहाल एक बिजली मिस्त्री की हो गई। मिस्त्री की पोल से गिरने से मौत की जानकारी होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मीरगंज पावर सब स्टेशन के सामने मुख्य पथ पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क को जाम कर धरना पर बैठे थे। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी 50 वर्षीय जय दुबे मीरगंज नगर में ठेके पर बहाल हो कर मानव बल के रूप में बिजली मिस्त्री का काम करते थे। शनिवार की शाम मीरगंज नगर के वार्ड नंबर 6 केसरी नंदन मोहल्ला से बिजली में कुछ गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर बिजली बनाने के लिए वे पोल पर चढ़े थे। इसी दौरान पोल से गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों नेमिस्त्री को इलाज के लिए मीरगंज नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। पोल से गिरने से मिस्त्री की जानकारी होने पर ग्रामीणों से शव को मीरगंज पावर सब स्टेशन के सामने रख कर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहें। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी था।