स्थानीय पावर सब स्टेशन अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कम राजस्व वसूली को लेकर बिजली में कटौती हो सकती है. क्षेत्र के 25 प्रतिशत उपभोक्ता ही बकाया बिल जमा कर रहे हैं. इसको लेकर बिजली कंपनी ने उक्त कदम उठाया है.यहां तक कि डीएस वन, डीएस टू एवं केजे के उपभोक्ता नियमित बकाया बिल जमा नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर कंपनी फरवरी माह से बिजली में कटौती करेगी. जिस फीडर में राजस्व की वसूली अधिक होगी, उसमें बिजली सप्लाई अधिक दी जायेगी.
गौरतलब है कि हथुआ पावर सब स्टेशन अंतर्गत कुल पांच फीडर संचालित हैं, जिनमें कुल 24801 उपभोक्ता बिजली उपभोग कर रहे हैं. लेकिन , मात्र 6245 उपभोक्ता ही नियमित बकाया बिल जमा करते हैं. यहां तक कि सबसे कम बकाया बिल का भुगतान डीएस वन एवं केजे के उपभोक्ता कर रहे हैं. सवरेजी, सिंगहा, पचफेड़ा, एकडेंगा, फतेहपुर, मछागर लछीराम आदि पंचायतों के उपभोक्ता बकाया बिल समय से जमा नहीं करते हैं. वहीं , दूसरे पयदान पर रतनचक, बरी ईशर, मछागर जगदीश व हथुआ के उपभोक्ता हैं. इसको लेकर कंपनी 10 से 12 घंटा ही बिजली सप्लाई उक्त पंचायतों में देगी.
Leave a Reply