वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आठ आरोपित को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने जांच के क्रम में 996 बोतल शराब बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक राशिद अंसारी थाने में कार्यरत चौकीदार मुंशी प्रसाद के साथ शनिवार को बाइक से गश्ती कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध स्थिति में बाइक सवारों को देखकर उन्होंने उनका पीछा किया। सोनहूला स्कूल के पास पहुंचकर जब पुलिस ने बाइक सवारों को रोककर पकड़ने की कोशिश की तब तक पीछे से कुछ अन्य बाइक पर शराब लिए हुए धंधेबाज भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि पीछा करने के दौरान ही बाइक पर पीछे बैठे चौकीदार ने घटना की सूचना गोपालपुर थाने को दी और गोपालपुर थाने की गश्ती जीप भी मौके पर पहुंच गई। स्कूल के पास बाइक छोड़कर भाग रहे बाइक सवारों को जब जमादार और चौकीदार ने पकड़ने की कोशिश की तो उनके साथ मौजूद अन्य लोग एएसआइ से भिड़ गए। इस बीच एएसआइ राशिद अंसारी को हल्की चोट पहुंची। इस बीच मौके पर पहुंचे पुलिस के गश्ती दल ने भाग रहे सभी आठ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आठों लोगों के कब्जे से पुलिस ने 996 बोतल शराब बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के गोलू कुमार, इसी गांव के टोनी कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र के ही अमठा गांव के नितेश साह, इसी गांव के रवि मिश्रा, उचकागांव थाना क्षेत्र के कवही गांव के अभिषेक कुमार यादव, इसी थाना क्षेत्र के असंदापुर गांव निवासी अतिउर रहमान, गोपालपुर थाना क्षेत्र के महुरवा टोला गांव के ललन कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के देउरवा गद्दी टोला गांव के रोशन सिंह शामिल हैं।