मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइयां मोड़ के समीप एनएच 28 पर एक बालू लदे डंफर तथा गुड़ लदी पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि टक्कर होते ही डंफर तथा पिकअप के चालक वाहन से कूद कर फरार हो गए। टक्कर के बाद पिकअप पर लदे गुड़ सड़क पर बिखर गए। जिसे स्थानीय लोग उठा ले गए। इस टक्कर के बाद हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर चौकीदार को भेज दिया। जाम में फंसे वाहन चालक दूसरे लेन से किसी तरह आगे बढ़ने की जद्दोजहद करते रहे।
बताया जाता कि शुक्रवार की सुबह गुड़ लेकर एक पिकअप उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही था। पिकअप अभी भड़कुइयां मोड़ के समीप पहुंची ही थी कि तभी सामने से बालू लेकर आ रहे एक डंफर से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गए। हालांकि टक्कर होने के बाद दोनों वाहन के चालक वाहन से कूद कर फरार हो गए। इस टक्कर के बाद पिकअप में लदा गुड़ सड़क पर बिखर गया तथा आवागमन बाधित हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग सड़क पर बिखरे गुड़ को उठा लेकर चले गए। दोनों वाहनों के सड़क पर पलट जाने के कारण हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जाम में फंसे वाहन चालक दूसरे लेन से किसी तरह आगे बढ़ने की जद्दोजहद करते रहे। इस बीच सूचना मिलने पर खुद पहुंचने की जगह पुलिस ने एक चौकीदार को मौके पर भेज दिया। हालांकि घंटों बाद जेसीबी बुलाकर सड़क पर पलटी पिकअप तथा डंफर को हटाया गया। जिससे हाईवे पर आवागमन चालू हो गया।