Bihar Local News Provider

गोपालगंज : पूजा पंडालों पर रहेगी प्रशासन की नजर, डीजे पर प्रतिबंध

गुरुवार को सरस्वती पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके साथ ही पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा के आयोजन तथा डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से सहयोग लेने को लेकर बुधवार को कुचायकोट सहित कई थाना के परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। कुचायकोट थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में बीडीओ दीपचंद जोशी ने कहा कि वही पूजा समितियां पूजा पंडाल लगाएंगे, जिन्होंने प्रशासन से इजाजत ली होगी।
 
समिति के पांच सदस्यों के आधार कार्ड और पहचान पत्र के साथ संबंधित पदाधिकारी से अनुमति लेना होगा। पूजा के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कुचायकोट थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, गोपालपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, विशंभरपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, राजू कुशवाहा, डॉ. रामेश्वर प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सरस्वती पूजा को लेकर नगर थाना में भी नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें लोगों से पूजा के दौरान आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। बैकुंठपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष अमितेश ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। डीजे बजाने वाले पूजा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मांझा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में बीडीओ अजीत कुमार ने जनप्रतिनिधियों से सरस्वती पूजा के दौरान आपसी प्रेम व सौहार्द बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा। बैठक में सीओ शाहिद अख्तर, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, प्रखंड प्रमुख देवलाल साह, उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव, मुखिया अवधेश प्रसाद, राधारमण मिश्रा, मनोरंजन सिंह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। थावे थाना परिसर में सीओ गंगेश झा की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मुखिया मोम्मद कुरैश, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राय, सत्येंद्र सिंह, नसुरुल हक, भरत सिंह, जितेंद्र यादव, रूपेश कुमार, सूरज मांझी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[the_ad id=”11213″]
फुलवरिया थाना परिसर में सीओ हेमंत कुमार झा की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा सौहार्द के साथ मनाने की लोगों से अपील की गई। बैठक में बीडीओ कृष्णा राम भी मौजूद रहे। हथुआ अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने कहा कि पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा के आयोजन व डीजे बजाने पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वाले पूजा समितियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार, हथुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश्री पांडेय, अधिवक्ता जयप्रकाश दुबे, नर्मदेश्वर मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र सहित अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष, अंचल पदाधिकारी, बीडीओ तथा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।