Bihar Local News Provider

कुचायकोट: डीएनए जांच को मुजफ्फरपुर भेजा गया बरामद शव

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड़ गांव के समीप खेत में बरामद युवक के शव की पहचान के लिए पुलिस ने शव को डीएनए जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया। पुलिस ने दावा किया कि शव के डीएनए की जांच के बाद ही उसके शिनाख्त की पुष्टि की जा सकती है। हालांकि शव बरामद होने के स्थान से करीब 50 मीटर की दूरी पर मिले कपड़ों की पहचान अपहृत युवक के परिजनों द्वारा कर ली गई है। विदित हो कि कुचायकोट थाना क्षेत्र की इसुआपुर गांव निवासी कोदई महतो के 18 वर्षीय पुत्र गोविंद महतो का गत 18 सितंबर को उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह महावीरी अखाड़ा का मेला देखने के लिए घर से सासामुसा जाने के लिए निकला था। इसी बीच बंगालखाड़ गांव के समीप शनिवार को एक युवक का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया। जिसके कपड़ों से परिवार के लोगों ने उसकी पहचान की। लेकिन पुलिस ने शव की सही पहचान के लिए उसके डीएनए जांच के लिए उसे मुजफ्फरपुर भेज दिया।