शहर के सिनेमा रोड में जनता सिनेमा हॉल के पास सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चे का शव मिला। नवजात के शव को कुत्ता कूड़े के ढेर से खींच कर नोचने ही वाले थे कि तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। जिससे बाद में दफना दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”10743″]
बताया जाता है कि सिनेमा रोड में जनता सिनेमा हॉल के समीप लगे कूड़े के ढेर में किसी ने एक नवजात बच्चे(लड़का) को शव फेंक दिया। शनिवार की सुबह कुत्तों का झूंड कूड़े के ढेर से नवजात का शव निकाल कर उसे नोचने ही वाले थे कि तभी आसपास के लोगों की नजर उन पड़ गई। लोगों ने कुत्तों को वहां से से भगा कर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में ले लिया। जिसे बाद में पुलिस ने दफना दिया। इधर कूड़े के ढेर से बच्चे का शव बरामद होने से लोगों के बीच चर्चा का बाजार गरम हो गया है। लोगों का अनुमान है कि किसी निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की मौत होने पर शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया है। वहीं कुछ लोग सामाजिक लोकलाज के भय के कारण किसी महिला द्वारा नवजात को कूड़े के ढेर में फूंकने की बात कर रहे हैं। जिससे नवजात की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।