शहर के कमला राय कॉलेज रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह बंद कार में कंडक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की पहचान बरौली थाने के सरफरा गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश पांडेय के रूप में की गयी है. पुलिस ने कार से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि यह घटना पहली नजर में हादसा लगा रहा है. पुलिस ने कहा कि परिजनों की ओर से यूपी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजेश पांडेय की मौत होने की शिकायत दी गयी है. पुलिस यूडी केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों के घायल होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बहन के घर दोस्तों के साथ गया था राजेश : परिजनों ने बताया कि राजेश पांडेय दोस्त संजय पांडेय व विनोद कुमार के साथ बहन के घर यूपी के तरेया लच्छीराम गांव गया था. मंगलवार की देर शाम लौटने के बाद रास्ते में ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार दो साथी घायल हो गये. हादसे के बाद ट्रैक्टर मालिक की कार से ही शव को गोपालगंज लाया गया. इधर, मृतक के गांव से काफी संख्या में लोग शहर में पहुंच गये थे. लोगों को देख कर वाहन मलिक कार में ही शव को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
कौन करेगा पांच बच्चों की परवरिश : राजेश पांडेय की मौत सड़क दुर्घटना में होने के बाद छोटे-छोटे पांच बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता सताने लगी है. राजेश पांडेय ट्रैक्टर मालिक के यहां कंडक्टर का काम करके परिवार चलाता था. चार पुत्र और एक पुत्री की शादी करनी थी. इसी बीच दुर्घटना में मौत हो गयी. पति की मौत के बाद पत्नी रीता देवी बेसुध पड़ी है. पोस्टमार्टम होने के बाद दाह-संस्कार के लिए परिजन शव को लेकर घर चले गये.
Leave a Reply