शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित एक गैराज में दरभंगा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर 22 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गैराज में काम कर रहे दो दो मिस्त्री को हिरासत में ले लिया। दरभंगा पुलिस एक माह पूर्व लूटे गए दर्जनों ट्रैक्टर की बरामदगी को लेकर यह कार्रवाई की है। पुलिस जब्त किए गए ट्रैक्टर सत्यापन कर रही है।
बताया जाता है कि एक माह पूर्व दरभंगा जिले से दर्जनों नए ट्रैक्टर को अपराधियों ने लूट लिया था। जांच पड़ताल के दौरान दरभंगा पुलिस को जानकारी मिली कि लूटे गए ट्रैक्टर को उत्तर प्रदेश तथा गोपालगंज जिले में बेचा गया है। यह जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की रात दरभंगा पुलिस नगर थाना पहुंच गई तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के बंजारी मोड़ के समीप एक गैराज पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान गैराज में रखे गए 22 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गैराज में मिस्त्री के रूप में काम कर रहे सलाउद्दिन तथा विशंभपुर निवासी लालबाबू को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए दोनों मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि यह सभी ट्रैक्टर किसानों के हैं। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि दरभंगा तथा मोतिहारी जिले से लूटे गए ट्रैक्टर को गोपालगंज में बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राशीद जमा के निर्देश पर एक गैराज में छापेमारी कर 22 ट्रैक्टर जब्त कर जांच पड़ताल किया जा रहा है। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर अर¨वद कुमार तथा दिनेश कुमार यादव भी शामिल रहे।