सिधवलिया बाजार के स्टेशन चौक के सटे पूरब एक किराए के मकान में रह रही एक नर्तकी को बुलाकर बाहर ले जाने के बाद सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद सोमवार की सुबह को नर्तकी के शव को उनके घर लाकर उसे चारपाई पर लिटाकर दोनों फरार हो गए। बाद में अपनी मां के शव को चारपाई पर पड़ा देखकर बच्चों ने इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को दी। लोगों से जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नर्तकी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के तीन मासूम बच्चों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि पूर्व चंपारण के चकिया राजपुर निवासी मनजीत यादव की पत्नी गायत्री देवी उर्फ बेबी देवी नर्तकी के रूप में काम करती थीं। मनजीत यादव बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं। गायत्री देवी अपने तीन बच्चे आठ वर्षीय अभिजीत, नौ वर्षीय प्रियंका तथा पांच वर्षीय प्रिया के साथ सिधवलिया बाजार के सिधवलिया रेलवे स्टेशन से सटे पूरब किराए पर एक मकान लेकर रहती थीं।
बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब सात बजे दो लोग गायत्री देवी के घर पहुंचे तथा उन्हें नृत्य करने के लिए अपने साथ बाहर लेकर चले गए। बाहर बुलाकर ले जाने के बाद नर्तकी की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद सोमवार की सुबह दोनों व्यक्ति नर्तकी का शव लेकर उनके घर पहुंचे तथा कमरे में चारपाई पर लिटाकर फरार हो गए।। कुछ देर बाद अपनी मां का मृत अवस्था में चरपाई पर पड़े देखकर रोते-बिलखते बच्चों ने इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को दिया। मोहल्ले वालों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नर्तकी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि नर्तकी के सिर पर चोट के निशान थे। जिससे पुलिस का अनुमान है कि बाहर ले जाने के बाद नर्तकी के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या की गई है। पुलिस मृतका के बच्चों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।