प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक से दुर्व्यवहार करने के मामले में सिविल सर्जन डॉ.नंदकिशोर सिंह ने स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर ओपी लाल से स्पष्टीकरण मांगा है। अपने साथ हुई घटना को लेकर चिकित्सक ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी।
एक सप्ताह पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में हाजिरी बनाने को लेकर चिकित्सक अरविद कुमार कुम्हार तथा स्वास्थ्य प्रभारी डॉ.ओपी लाल के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर दोनों आपस में उलझ गए थे। इस घटना के बाद चिकित्सक डॉ. अरविद कुमार कुम्हार ने स्वास्थ्य प्रभारी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सीएस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें चिकित्सक ने आरोप लगाया था कि प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. ओपी लाल चिकित्सकों को बराबर प्रताड़ित करते रहते हैं। पद का दुरुपयोग करते हुए चिकित्सकों के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करते हैं। कार्य करने के पश्चात भी चिकित्सकों को अनुपस्थित कर दिया जाता है। उनका आरोप है कि कार्य करने के बाद भी उनका चार दिन का हाजिरी काट दिया। जिसका विरोध करने पर स्वास्थ्य प्रभारी ने उनके साथ गाली-गलौज किया। बताया जाता है कि चिकित्सक के आवेदन देने के बाद सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिन के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है।