Bihar Local News Provider

थावे: सीएसपी पर उमड़ रही भीड़, नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन

थावे थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। लेकिन थावे बाजार से लेकर गांवों स्थित बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। रुपया निकालने के लिए सीएसपी केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। शारीरिक दूरी का पालन करने को भूल कर लोग एक दूसरे से सट कर लाइन में खड़े हो रहे हैं।
 
सीएसपी संचालक भी शारीरिक दूरी का पालन कराने के प्रति उदासीन बने हुए हैं। बुधवार को भी थावे बाजार में स्थित सीएसपी केंद्र पर रुपया निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। जिसमें महिलाओं तथा बुजुर्गों की संख्या काफी अधिक रही। लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। हालांकि इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने सीएसपी संचालक को शारीरिक दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया। लोगों को भी एक दूसरे से दूर खड़े होने का सख्त निर्देश दिया। यहां के बाद थावे प्रखंड के सभी बैंकों तथा सीएसपी केंद्रों पर जाकर पुलिस ने शारीरिक दूरी का पालन कराया।
 
भोरे में भी बैंकों पर नहीं किया जा रहा शारीरिक दूरी का पालन:
भोरे प्रखंड में भी बैंकों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। बुधवार को केनना बैंक सहित सभी बैंकों पर रुपया निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोग एक दूसरे से सट कर खड़े रहे। रुपया निकालने के लिए बैंक के अंदर जाने के लिए धक्का मुक्की करते रहे। लेकिन न तो बैंक के बाहर पुलिस कर्मी नजर आए और ना ही बैंक कर्मियों ने लोग शारीरिक दूरी का पालन कराने की तरफ ध्यान दिया।