हथुआ थाने के चैनपुर गांव निवासी भाजपा नेता कृष्णा शाही हत्याकांड की सुनवाई के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट में नया खुलासा हुआ है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्पष्ट हो चुका है कि कृष्णा शाही को दूध में जहर देकर हत्या की गयी थी. कोर्ट ने इस कांड के आरोपित और भाजपा नेता के करीबी रहे आदित्य राय की मां इंदु देवी व उसकी बहन शोभा कुमारी को भी कांड में अभियुक्त बनाने का आदेश दिया है. साथ ही दोनों को 25 जून को सदेह कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए समन जारी किया गया है. कोर्ट के रुख से स्पष्ट हो गया है कि हत्या पूरी तरह साजिश रचने के बाद की गयी थी. पुलिस ने इस मामले में आदित्य राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जेडीयू विधायक को बनाया गया था नामजद
भाजपा नेता कृष्णा शाही की हत्या में जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय को भी अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच के बाद हत्या में आदित्य राय के परिजनों के शामिल होने का खुलासा किया. पुलिस को मिले साक्ष्य को आधार बना कर कोर्ट को अपना जांच प्रतिवेदन सौंपा.