पत्नी और बच्चे से मिलने झारखंड के पतरातु शहर जा रहे गोपालगंज के एक ठेकेदार की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन सूचना मिलने पर पतरातु रवाना हो गये. वहीं, इस घटना को लेकर ठेकेदार के गांव में सन्नाटा पसरा है. गांव में लोग उनके शव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के कमलाकांत कररिया गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर में रह कर ठेकेदारी करते थे.
उनका पूरा परिवार झारखंड के पतरातु शहर में रहता है. सोमवार को वे परिवार से मिलने ट्रेन से पतरातु के लिए चले थे. रास्ते में पिपरवां ढाले के पास अचानक वे चलती ट्रेन से फिसल कर नीचे गिर गये. इसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. चतरा रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा रेल अस्पताल में भेज दिया.
उनके पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की गयी. मामले की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव फुलवरिया थाने के कमलाकांत कररिया में कोहराम मच गया. वहीं उनकी मौत के बाद पैतृक आवास पर मौजूद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Leave a Reply