Bihar Local News Provider

मांझा : बाइक सवार अपराधियों ने माले प्रखंड अध्यक्ष को मारी गोली

मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव के समीप शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने माले प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव को गोली मार दी। इस वारदात के बाद सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल माले नेता को स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान ले गए। जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धर्मपरसा गांव के रविवार की सुबह बरौली-सिवान पथ को जाम कर दिया। ग्रामीण गोली मारने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश पासवान, सीओ शाहिद अख्तर तथा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।
 
बताया जाता है कि धर्मपरसा गांव निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र कुमार यादव नगर परिषद गोपालगंज में जेसीबी चालक है तथा माले के मांझा प्रखंड के अध्यक्ष भी हैं। शनिवार की देर शाम ये किसी काम से धर्मपरसा बाजार गए थे। वहां से रात में बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी ये धर्मपरसा मियां टोली गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार दो युवक ओवरटेक कर माले नेता जितेंद्र कुमार यादव को पिस्तौल से गोली मारकर फरार हो गए। सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल माले नेता सड़क पर गिर कर तड़पने लगे। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्वजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान ले गए। जहां घायल माले नेता की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
[the_ad id=”11213″]
बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने धर्मपरसा गांव के समीप बरौली-सिवान पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम कर दिए जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ शाहिद अख्तर तथा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों के आगे उनकी एक नहीं चली। इसी दौरन स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नरेश पासवान मौके पर पहुंच गए। एसडीपीओ ने घायल माले नेता का बयान दर्ज करने के बाद अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। इसके बाद बरौली-सिवान पथ पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।