शहर के जंगलिया मोड़ स्थित एक कपड़े के शो रूम में मंगलवार की सुबह अचानक बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसमें करीब बीस लाख के कपड़े व अन्य सामान जल कर राख हो गए। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आग की लपटों व धुंए को देख कर अगल-बगल के दुकानदार सहम गए। बताया जा रहा है कि दुकानदार कॉलेज रोड निवासी अमित कुमार सोमवार की रात को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह में दुकान से धुंआ निकलने के बाद अगल-बगल के दुकानदारों ने उन्हें घटना की सूचना दी। उनके पहुंचने से पहले ही दुकान में रखे जिंस पैंट,टी शर्ट व अन्य सामान जल कर खाक हो चुके थे। दुकानदार के अनुसार करीब बीस लाख रुपए की संपत्ति जल जाने का अनुमान है। अगलगी की सूचना पर नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। इस दौरान अगल-बगल के दुकानदारों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने बिजली की वायरिंग की भी बारीकी से जांच की। नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।