मीरगंज नगर में गोरखपुर के कपड़ा व्यवसायी के मुंशी को लूटने की योजना अपराधियों ने होली के पूर्व ही बना लिया था। इस लूटकांड में गिरफ्तार किए गए शहजाद अली ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने यह खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि इंटर की परीक्षा देने के बाद रुपये की कमी को लेकर लूट की योजना बनाई गई। इस योजना में उसका दोस्त राणा तथा मन्नू मिश्रा भी शामिल रहा। बाद में पप्पू अंसारी,सोल्जर मियां तथा अखिलेश को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया। उसने बताया कि शहजाद मीरगंज नगर के ख्वाजा नामक कपड़े की दुकान पर काम करता था। उसने ही योजना की नींव रखी। शहजाद ने ही सभी दोस्तों को इस बात की जानकारी दिया था कि एक व्यापारी का मुंशी प्रत्येक मंगलवार को लहना की वसूली करने के लिए मीरगंज आता है। मंगलवार को मुंशी के मीरगंज पहुंचने पर शहजाद उनकी हर गतिविधियों की जानकारी मोबाइल से फोन कर अपने साथियों को देता रहा तथा मौका पाते ही इस गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
लूटकांड व दुष्कर्म मामले में आरोपित हे पप्पू अंसारी:
मुंशी लूटकांड में लूटकांड मामले में फरार चल रहा सिवान निवासी पप्पू अंसारी पूर्व में लूटकांड व दुष्कर्म के मामले में आरोपित है। गना नारापट्टी में एक चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में इसके खिलाफ प्राथमकिी दर्ज है। इस लूटकांड में गिरफ्तार किए गए अखिलेश पर भी लूटपाट के दर्जन भर मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। सोल्जर मियां के खिलाफ भी सिवान तथा गोपालगंज जिले के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है।