शहर की सड़कों का चौड़ीकरण व स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर नगर परिषद मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। मास्टर प्लान तैयार होने के बाद शहर की सड़कों को चौड़ा करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने शहर के अरार मोड़ पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद नगर परिषद के कार्यालय पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि डीएम अरशद अजीज के निर्देश के बाद शहर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शहर के अंबेडकर चौक से जंगलिया मोड़, घोष मोड़ व राजेंद्र बस स्टैंड तक की सड़क को इस अभियान के तहत चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही सड़क के दोनों किनारे पेड़ पौधे व स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी शहरी इलाके में कई विकास कार्य कराए जाने की योजना अंतिम चरण में पहुंच गई है। मास्टर प्लान बनाने का कार्य पूर्ण करने के बाद सड़कों को चौड़ा करने की कवायद प्रारंभ की जाएगी।। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के अलावा, वाईबी सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।