Gopalganj: क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, चार दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी

267

नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में शुक्रवार को क्रिकेट खेलने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई। चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव के अंकित कुमार और बसडीला गांव के युवकों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर पहले विवाद हो गया था। हालांकि, उसे पंचायती के स्तर से सुलझा लिया गया था। अंकित कुमार अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर बसडीला गांव की तरफ घूमने गया था। इस दौरान बसडीला गांव के युवकों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। क्रिकेट के विवाद में युवकों ने गाली दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई।

हमले में अंकित कुमार, हरि ओम प्रसाद, शिवम कुमार, चंदन सहित चार को गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल ले कर परिजन पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अंकित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी हरि ओम प्रसाद की हालत गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।

युवक की मौत की सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हालांकि, सदर एसडीपीओ संजीव कुमार और नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने उग्र लोगों को समझाकर शांत करा दिया।

बस स्टैंड में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी