सदर अस्पताल परिसर में बाइक चोर को पकड़ कर धुना

212

सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार को बाइक की चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक से सुरक्षाकर्मी पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान दो बाइक चोर वहां पहुंचे और बाइक लेकर भागने लगे। एक युवक तो बाइक लेकर फरार हो गया। मगर दूसरे युवक को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक जब बाइक लेकर भाग रहा था तो वह जाम में फंस गया। इसके बाद उसके पीछे दौड़े लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसकी धुनाई शुरू कर दी। लोग दूसरी बाइक लेकर भागने वाले युवक के बारे में पूछ रहे थे। मगर पकड़ा गया युवक उसके बारे में नहीं बता रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सिधवलिया: कार लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा