मीरगंज थाना क्षेत्र अमठाखेम गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया एक चार साल का बच्चा केंद्र के पीछे स्थित एक पानी भरे गड्ढा में गिर गया। बच्चे को गड्ढे में गिरते देख शिक्षकों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे युवकों ने बच्चे को गड्ढे से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद सेविका आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा कर फरार हो गई।
बताया जाता है कि अमठाखेम गांव निवासी मुन्ना साह का पुत्र चार वर्षीय अनमोल कुमार गुरुवार की सुबह गांव के समीप प्राथमिक स्कूल के एक कमरे में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया था। इस दौरान वह कुछ बच्चों के साथ केंद्र के पीछे घूमने चला गया तथा अचानक पानी भरे एक गड्ढे में गिर गया। बताया जाता है कि बच्चे को पानी भरे गड्ढे में गिरते देख प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शोर मचाने लगीं। शोर सुन मौके पर पहुंचे युवक गड्ढे में से बच्चे को निकाल कर सदर अस्पताल ले गए। जहां बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका केंद्र में ताला लगाकर फरार हो गई। इस बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सेविका के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि सेविका बच्चों की देखभाल ठीक से नहीं करती हैं। वे सेविका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।