अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर डूबकर मर गया। मृतक 9 वर्षीय किशोर फहद अहमद सवनहीं गोपालपुर गांव के निवासी दिलशाद अहमद का पुत्र था। मंगलवार की दोपहर उसके डूब जाने के बाद उसे लोगों ने तालाब से निकाल कर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया ।
लेकिन उसे वहां से स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया में रेफर कर दिया। रेफरल अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल लाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी मां रेयाजुन नेशा दहाड़ मारकर रो रही थी। बड़ी बहन शब्बू खातून अपने छोटे भाई की मौत पर जमीन पर गिर पड़ी। फहद चार बहनों व दो भाइयों में से सबसे छोटा था। फहद की मौत के कारण पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही अपने पुत्र की मौत पर मां रेयाजुन नेशा रोते-रोते बेसुध हो जा रही है। मृतक फहद के चारों बहने व भाई का रो रो कर बुरा हाल है। उसके पिता दिलशाद अहमद विदेश में रहकर मजदूरी करते हैं।
[the_ad id=”11916″]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर अपने दो साथियों के साथ गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित तालाब में नहाने के लिए मंगलवार को गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। इसकी सूचना उसके दोनों साथियों ने ग्रामीणों को दी।