महम्मदपुर थाना क्षेत्र के के बांसघाट मंसुरिया गांव में मंगलवार की सुबह अपने घर के पास खेल रहा तीन साल का बच्चा अचानक पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बच्चे की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के चीत्कार से उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गईं।
बताया जाता है कि बांसघाट मंसुरिया गांव निवासी मैनेजर राय का पुत्र तीन वर्षीय रजनीश कुमार मंगलवार की सुबह अपने घर के पास खेल रहा था। खेलने के दौरान ही वहां बने पानी भरे गड्ढे में वह गिर गया। बताया जाता है कि काफी देर बाद भी रजनीश कुमार जब घर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। इसी बीच गांव के कुछ लोगों की नजर पानी भरे गड्ढे में गिरे पड़े रजनीश पर पड़ी। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे को गड्ढे से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों से इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बच्चे के गड्ढे में डूबने से हुई मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृत बच्चे के परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।