Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

मीरगंज में व्यवसायियों ने गांधीगिरी कर जताया रोष

मीरगंज-गोपालगंज पथ (एनएच 85) की बदतर स्थिति से आक्रोशित मीरगंज नगर के व्यवसायियों ने हथआ मोड़ पर राहगीरों को गुड़ और पानी पिलाकर गांधीगिरी करके अपना विरोध जताया। व्यवसायी राजकुमार केसरी, विश्वनाथ प्रसाद, मुरली सोनी, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, शंकर प्रसाद, कमलेश कुमार, राजेश प्रसाद, पिंटू प्रसाद, मोहन प्रसाद आदि का कहना था कि मीरगंज नगर से होकर गुजर रही एनएच 85 सड़क की दशा काफी खराब है। गड्ढे से पटी इस सड़क के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क के गड्ढे में वाहन फंसने से जमा लग जाता है। सड़क पर उड़ती धूल से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है। व्यवसायियों ने कहा कि अगर सड़क की दशा ठीक करने की पहल नहीं की गई तो वे लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।