बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगराघाट के समीप इसी थाना क्षेत्र के जादोपुर लक्ष्मीगंज बाजार निवासी दुकानदार सुनील साह को अपराधियों ने गोली मारने के बाद गला रेत कर हत्या की थी। इस घटना के विरोध में शनिवार को लक्ष्मीगंज बाजार के व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखीं। इस बीच इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के पॉकेट से चार जिंदा कारतूस तथा दो खोखा बरामद हुआ है। जिससे हत्याकांड को लेकर रहस्य गहरा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।जादोपुर लक्ष्मीगंज बाजार निवासी राजदेव साह के पुत्र सुनील साह अपने बाजार में जनरल मर्जेंट की दुकान चलाते थे। गुरुवार को दुकानदार सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज क्षेत्र के जिराती टोला स्थित अपनी ससुराल गए थे। शुक्रवार को ये अपने घर वापस लौट रहे थे। 1इसी बीच बंगराघाट के समीप अपराधियों ने दुकानदार सुनील साह को गोली मारने के बाद गला रेत कर हत्या कर दिया। ग्रामीणों सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पॉकेट से चार कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया है। जिससे इस हत्याकांड को लेकर रहस्य गहरा गया है। शनिवार को दुकानदार की हत्या के विरोध में लक्ष्मीगंज के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इस बीच इस हत्याकांड को लेकर मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश साह ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में पूछे जाने पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।