कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर करमैनी ढाला के समीप सड़क पार कर रहे एक युवक को एक बस ने रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक बस सहित भाग निकला। आसपास के ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हादसे का शिकार बना युवक कुचायकोट गांव का निवासी था। उसकी मौत से कुचायकोट गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि कुचायकोट गांव के निवासी मैनेजर राम का पुत्र 25 वर्षीय राजन राम किसी काम से करमैनी गांव गया था। वहां से युवक गुरुवार की रात अपने घर लौट रहा था। युवक करमैनी रेलवे ढाला के पास एनएच 28 पार कर रहा था। तभी एक बस ने उसे रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे में युवक की मौत होने से कुचायकोट गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीण मृतक के घर जाकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। इस बीच परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गई। परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस बस मालिक तथा चालक का पता लगा रही है।
Leave a Reply