भोरे थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव में गुरुवार की रात तेज बारिश के बीच एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। मकान झुकते देख समय रहते घर के सदस्यों ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मकान गिरने से इस परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात पड़ौली गांव निवासी संतोष पाण्डेय तथा इनके परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद अपने तीन मंजिला मकान में सो रहे थे। रात में तेज हवा के साथ जोदार बारिश हो रही थी। बारिश के कारण विद्युत सप्लाई भी ठप थी। तेज बारिश और अंधेरे के बीच अचानक संतोष पाण्डेय को अपने मकान के हिलने का आभास हुआ। घर में सो रहे अन्य लोगों ने भी ऐसा ही महसूस हुआ। घर के लोगों को लगा कि भूकंप का झटका है। बाहर निकल कर जब लोगों ने देखा तो उनका तीन मंजिल का मकान एक तरफ झुका हुआ था। मकान झुका देख घर में सो रहे अन्य सदस्य भी भाग कर घर से बाहर आ गए। तभी मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने की तेज आवाज सुन गांव के लोग भी सकते में आ गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से मलबे से सामान निकालने की कोशिश की जाने लगी। मकान गिर जाने से संतोष पाण्डेय को पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
25 जून को हुआ था गृहप्रवेश:
गुरुवार की रात जमींदोज हुआ संतोष पाण्डेय का तीन मंजिल मकान में गृह प्रवेश 25 जून को ही हुआ था। अभी इस मकान में रहते हुए संतोष पाण्डेय तथा उनके परिवार के सदस्यों को महज 17 दिन ही हुए थे। मकान गिरने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी ने स्थिति का जायजा लिया। हुस्सेपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लोकेश कुमार तिवारी ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।