Bihar Local News Provider

पंचदेवरी: बीटेक के छात्र की दिल्ली में ट्रेन से कटने से मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने से पंचदेवरी प्रखंड के मोतीपुर गांव निवासी एक छात्र की मौत हो गई। हादसे का शिकार बना यह छात्र राजस्थान के कोटा में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। ट्रेन से कटने छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही मोतीपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के परिजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के मोतीपुर गांव निवासी राजा शर्मा का पुत्र 24 वर्षीय सुनील शर्मा राजस्थान के कोटा में स्थित इंजीनियरिग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। छात्र सुनील शर्मा 22 जुलाई को कोटा से अपने घर आने के लिए ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। वहां से वह गोरखपुर आने के लिए दूसरी ट्रेन में चढ़ रहा था। तभी पैर फिसल जाने से रेलवे ट्रैक पर गिर गया तथा ट्रैक से गुजर रही एक ट्रेन से कट जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया। छात्र के बैग की तलाशी लेने पर उसमें मिली डायरी में दर्ज कॉलेज के नंबर पर फोन कर जीआरपी ने इस हादसे की सूचना दिया। कॉलेज प्रशासन ने छात्र के घर पर कॉल कर इस हादसे की जानकारी दिया। ट्रेन से कटने से छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही मोतीपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया। अपने बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही लखपतिया देवी दहाड़ मार कर बेसुध हो गईं। छात्र के भाई रवींद्र शर्मा, सुगेंद्र शर्मा, रवि शर्मा, आनंद शर्मा, अनील शर्मा का रो रोकर बुरा हाल है। अपने बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद रामा शर्मा अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।