विजयीपुर में अपने ननिहाल जा रहे एक 13 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृत बच्चे का नाम गोलू कुमार है जो विजयीपुर थाने के पगरा पंचायत के अमवां दुबे गांव निवासी लालबाबू यादव का पुत्र है। घटना बुधवार की सुबह की है जब लड़का अपने गांव आमवा दूबे से थाना क्षेत्र के विरवट गांव के परमहंस यादव के यहाँ होली मनाने जा रहा था कि मुसेहरी बाजार के प्रभात वर्मा के गैंस एजेंसी के ठीक सामने पिछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने रौंद दिया। बच्चा घायल होकर बीच सडक पर तड़पने लगा जिसको पास के रहने वाले इन्डिया गैस एजेंसी के मालिक राकेश वर्मा ने अपनी सवारी गाडी से तत्काल भोरे रेफरल अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्सकों ने लड़के को मृत घोसित कर दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने ट्रक चालक बलवंत यादव को तत्काल हिरासत में ले लिया।
लड़के की मौत की खबर जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को मिली आक्रोशित ग्रामीण ने सड़क जाम कर दिया। देखते ही देखते प्रदर्शनकारीयो की संख्या सैकड़ों में पहुँच गयी। प्रदर्शनकारी पुलिस को गाली देते हुये मारने पर टूट गये और हाथापाई होने लगी। पुलिस अपनी जान बचाकर घर में छिप गयी। जिस घर में पुलिस छुपी थी उस घर में प्रदर्शनकारियों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दिया।
सुचना पाकर मौके पर हथुआ एस डी ओ प्रमोद राम, एस डी पी ओ इम्तियाज अहमद, वी पी आलोक मुसेहरी बाजार पहुचकर प्रदर्शनकारियों से जाम हटवाया तथा तत्काल प्रभाव से वी डी ओ धिराज दूबे ने पीड़ित परिवार को 20 हजार का चेक दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 20 लाख का मुआवजा की मांग कर रहे थे। एस डी ओ प्रमोद राम ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की राशि की मांग को सरकार को लिख कर भेज देने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गोपालगंज भेज दिया।
Leave a Reply