शहर के हनुमानगढ़ी वार्ड पांच के निवासी एक दवा व्यवसायी को हाईवे पर सक्रिय लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया। दवा व्यवसायी किसी काम से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गए थे। वहां से वे रात में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे। इस बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसेया के कुछ दूर पहले एनएच 28 किनारे खड़े एक युवक ने इनसे लिफ्ट मांगी। युवक को रात में अकेले खड़े देख व्यवसायी ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। कसेया पहुंचने पर युवक बाइक रुकवा को उतर गया। तभी वहां पहले से मौजूद युवकों ने व्यवसायी को मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद इन्हें नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद इनकी बाइक लूट कर लुटेरा फरार हो गया। अगले दिन सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े व्यवसायी के पास मिले परिचय पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल व्यवसायी को अपने साथ ले आकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। व्यवसायी की हालत गंभीर बनी हुई है। बेहोशी की हालत में उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि शहर के हनुमानगढ़ी निवासी अवधेश मणि मिश्रा के पुत्र 38 वर्षीय प्रशांत कुमार मिश्रा दवा का कारोबार करते हैं। शनिवार को ये किसी काम से गोरखपुर गए थे। रात में वे वहां से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी ये कसया के कुछ दूर पहले पहुंचे ही थे कि तभी सड़क पर खड़े एक अकेले युवक ने इनसे लिफ्ट मांगी। युवक को अकेले खड़ा देख कर व्यवसायी ने बाइक रोक कर उससे पूछा तो उसने बताया कि उसे कसेया जाना है। रात हो जाने के कारण साधन नहीं मिल रहा है। व्यवसायी ने युवक को अपनी बाइक पर बैठा लिया। कसेया पहुंचने पर युवक ने पहले से सड़क किनारे खड़े कुछ युवकों के पास बाइक रुकवा का उतर गया। युवक के बाइक से उतरते ही वहां खड़े युवकों ने प्रशांत कुमार मिश्रा पर हमला बोल दिया। उन्होंने मारपीट कर घायल करने के बाद उन्हें नशे का इंजेक्शन लगाकर इनकी बाइक लूट कर युवक फरार हो गए। व्यवसायी रात भर सड़क किनारे पड़े रहे। कसेया पहुंचे परिजन व्यवसायी को अपने साथ ले आने के बाद उनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार की रात कुछ होश में आने पर व्यवसायी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। हालत में सुधार होने के बाद सोमवार की सुबह व्यवसायी की हालत फिर बिगड़ गई और वे फिर बेहोश हो गए। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।