स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मीरगंज मुख्यपथ पर एनएच 85 थावे थाना के सामने मोबाइल दारोगा ने वाहन जांच की। जिला परिवहन पदाधिकारी भूपेंद्र यादव के निर्देश पर मोबाइल दारोगा धर्मवीर आजाद ने वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान हेलमेट, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात की जांच की गई। कागजात के अभाव में 20 बाइक से 2500 रुपये जुर्माना राशि की वसूल की गई। वाहन जांच से बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। बाइक सवार पतली गली से गांव के खेत के रास्ते निकलते रहे। लगभग एक घंटे तक चली जांच में सैकड़ों गाड़ियों के कागजात का सत्यापन किया गया। वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में थावे थाना के सामने दो पहिया वाहन जांच की गई। कागजात के अभाव में 41 बाइक को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त बाइक की रिपोर्ट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां भेजी दी गई है। वहां बाइक चालकों से जुमार्ना की राशि वसूली गई। वाहन जांच के दौरान एसआई दिलराम सिंह, एएसआई रामकुमार रंजन, मंगल कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस थी।