Bihar Police Constable Result 2017: बिहार पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वे इस खबर में आगे अटैच पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। या फिर परिषद की आधिकारिक वेबसाइट (यहाँ क्लिक करें) पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस रिजल्ट के लिए बिहार के हजारों उम्मीदवारों को काफी दिनों से इंतजार था। पहले कहा जा रहा है था कि रिजल्ट जनवरी माह के अंत तक आ सकता है, लेकिन केन्द्रीय चयन पर्षद (csbc) ने 3 फरवरी को 2018 की शाम को रिजल्ट घोषित किया। अब उम्मीदवार यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शनिवार को सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया । कुल 59 हजार, 500 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। बहाली 9 हजार, 900 पदों पर होनी है। यानी बहाली के पदों का पांच गुणा से अधिक रिजल्ट दिया गया है। परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र जारी किया गया था।
लिखित परीक्षा पिछले साल 15 अक्टूबर को हुई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य अभ्यर्थिर्यों की शारीरिक योग्यता परीक्षा 19 फरवरी को ली जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी पर्षद की वेबसाइट (यहाँ क्लिक करें) पर 9 फरवरी से अपना ई प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी अपना ई प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं कर सकें तो वे दिनांक 16 व 17 फरवरी को केन्द्रीय चयन पर्षद कार्यालय से अपना डुप्लिकेट ई प्रवेशपत्र ले सकते हैं। कोई भी प्रवेशपत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। शारीरिक योग्यता परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी को शामिल होना अनिवार्य है।
बता दें कि बिहार पुलिस रिजल्ट पहले दिसंबर 2017 के अंतिम में जारी होने थे। लेकिन कार्य पूरा नहीं हो पाने की वजह से संभव नहीं हो सका। इसके बाद जनवरी के पहले हफ्ते तक रिजल्ट जारी करने का टारगेट रखा गया लेकिन ये भी पूरा नहीं हो सका।
शारीरिक परीक्षा में इस आधार पर मिलेंगे अंक
बिहार पुलिस का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (यहाँ क्लिक करें) पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए तैय्यारी शुरू करने के साथ उसमें अंक प्राप्त करने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना पड़ेगा। शारीरिक परीक्षा में इसी आधार पर अभ्यर्थियोें को अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा में कम-से-कम 30 अंक प्राप्त करने वाले ही शारीरिक योग्यता जांच में शामिल हो सकेंगे। अंतिम मेधा सूची में लिखित परीक्षा के अंक नहीं जुटेंगे।
शारीरिक योग्यता जांच में 50 अंक दौड़ तथा 25-25 अंक ऊंची कूद और गोला फेंक के लिए निर्धारित हैं। एक मील (1.6 किमी) की दौड़ छह मिनट में पूरी नहीं करने पर अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए जाएंगे।
पांच मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 50 में 50 अंक मिलेंगे। पांच मिनट 20 सेकेंड तक पूरा कर लेने पर 40 अंक, पांच मिनट 40 सेकेंड तक पूरा कर लेने पर 30 अंक तथा छह मिनट तक पूरा करने वाले को 20 अंक निर्धारित हैं। वहीं, महिला अभ्यर्थी एक मील के बजाए एक किमी की दौड़ में शामिल होंगी। अंक का निर्धारण पुरुष कोटि के अनुसार ही निर्धारित है।
20 फीट गोला फेंकने पर पूरे अंक
पुरुष अभ्यर्थी अगर 16 पौंड के गोला को 20 फीट या अधिक दूरी तक फेंकता है तो पूरे-पूरे 25 अंक मिलेंगे। 19 से 20 फीट के बीच 21 अंक, 18-19 के बीच 17, 17-18 के बीच 13 तथा 16-17 फीट के बीच फेंकने पर नौ अंक मिलेंगे। 16 फीट से कम फेंकने पर असफल घोषित होंगे।
वहीं, महिला अभ्यर्थी को 12 पौंड का गोला फेंकना है। दस फीट से कम फेंकने पर असफल घोषित कर दी जाएंगी। 14 फीट से ज्यादा गोला फेंकने पर 25 अंक, 13 से 14 फीट के बीच 21 अंक, 12-13 के बीच 17, 11-12 के बीच 13 तथा 10 से 11 फीट के बीच फेंकने पर नौ अंक मिलेंगे।
पांच फीट से अधिक ऊंची कूद पर 25 अंक
पुरुष अभ्यर्थी चार फीट से कम ऊंची कूद लगाते हैं तो असफल घोषित होंगे। पांच फीट से ज्यादा ऊंची कूद के लिए 25 अंक मिलेंगे। चार फीट आठ इंच से अधिक के लिए 21 अंक, चार फीट चार इंच से अधिक के लिए 17, चार फीट चार इंच तक की कूद के लिए 13 अंक दिए जाएंगे।
Leave a Reply