Home Bhorey भोरे – पुलिस क्लियरेन्स सर्टिफिकेट (PCC) के नाम पर एएसआई ने लिया...

भोरे – पुलिस क्लियरेन्स सर्टिफिकेट (PCC) के नाम पर एएसआई ने लिया घुस वीडियो वायरल, एसपी ने निलंबित किया

भोरे थाना में तैनात एक एएसआई का विडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल विडियो में एएसआई के द्वारा पीसीसी बनवाने के नाम पर कुछ खर्चा मांगने और खर्चा के नाम पर 500 रूपये लेकर पाकेट में रखने का आरोप है।
वायरल विडियो में जिस आरोपी एएसआई पर पैसा मांगने का आरोप है और फिर पैसे लेकर पाकेट में रखने का आरोप है उस एएसआई का नाम राज भरत प्रसाद है। यह एएसआई भोरे थाना में तैनात है।
दरअसल खाड़ी देशो में अब काम करने जाने वालो के लिए पीसीसी यानी पुलिस क्लेअरेंस सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। इस पुलिस क्लेअरेंस सर्टिफिकेट के बाद ही कोई बेरोजगार या कामगार खाड़ी देश में काम करने जा सकेगा। इसी पीसीसी के लिए कल सोमवार को एक आवेदक थाना पंहुचा। यहाँ एएसआई राज भरत प्रसाद पहले से कार्यालय में मौजूद थे। यहाँ आवेदक ने अपना आवेदन एएसआई को दिया। आवेदन मिलने के बाद एएसआई ने खर्चा पानी के लिए पैसे की मांग की।
इस मामले में जब एसपी रविरंजन कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा की उन्हें भी एक विडियो भेजा गया है। जिसमे एएसआई के द्वारा पैसे लेते हुए दिखाया गया है। इस विडियो के मिलते ही हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तेयाज अहमद को जाँच कर तुरंत निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है। एसपी ने कहा ऐसे मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।

Exit mobile version