पंचदेवरी प्रखंड के बेइली कुसौधी से चउतरवां गांव तक जाने वाली सड़क की दशा सुधारने की पहल की गई है। इस सड़क का 1.21 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा। सड़क बन जाने से बेइली सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों की आवागमन को लेकर हो रही समस्या दूर हो जाएगी। बुधवार को बेहली कुसौंधी गांव में विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांवों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। सरकार का सबसे अधिक ध्यान गांवों के विकास की तरफ है। गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है। गांवों में घर घर में नल का जल पहुंचाने तथा गली नाली बनाने की दिशा में भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में बेइली से चउतरवां तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से शेर, खेमराज सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के लिए आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने तथा गांवों का विकास करने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अनुग्रह नारायण दुबे, आनंद मिश्रा, श्यामबिहारी पाण्डेय, मुन्ना चौबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।