थावे-अरना मुख्य पथ पर थावे बाजार स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक ने बैंककर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल बैंक कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बैंककर्मी को मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल पहुंची थावे थाने की पुलिस ने मृत बैंककर्मी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना के मानिकपुर गांव के निवासी तथा ग्रामीण बैंक में तैनात बैंककर्मी 55 वर्षीय सुरेश सिंह ग्रामीण बैंक की जमसड शाखा में तैनात शाखा प्रबंधक मनीष सिंह के साथ उनकी बाइक पर सवार होकर घर से बैंक जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक थावे स्थित रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर पहुंची, उनके कंधे का गमछा हवा से उड़ गया। बाइक रोककर सुरेश सिंह गमछा उठाने के लिए जैसे ही झुके, अरना की तरफ से आ रही तेज गति का बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल होकर वे सड़क पर गिर पड़े। धक्का मारने वाला बाइक सवार थावे की तरफ तेज गति से फरार हो गया। बैंक मैनेजर व आसपास के लोगों ने घायल बैंक कर्मी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बैंक कर्मी को मृत घोषित कर दिया। मृतक ग्रामीण बैंक जमसड में चतुर्थ वर्ग के कर्मी के रूप में तैनात थे। अचानक हुये हादसे से बैंक कर्मियों सहित परिवार में शोक की लहर उमड़ पड़ी।