नये साल में जिले में विभिन्न बैंकों के नियम बदल गये. कई नियम ग्राहकों को राहत देनेवाले हैं. बैंकों ने साइबर फ्रॉड को रोकने के उद्देश्य से नियमों में बदलाव किया गया है. गोपालगंज जिले में प्रतिदिन तीन से चार ग्राहकों के साथ ठगी की जाती रही है. एसबीआइ की वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बेस्ड एटीएम विड्रॉल सुविधा बुधवार को लांच हो गयी.
[the_ad id=”11214″]
एटीएम में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए होगी. इससे ओटीपी नबंर मोबाइल में एसएमएस के जरिए मिलेगा. इसके जरिये आप कैश निकाल सकेंगे. आपके एटीएम या डेविट कार्ड से कोई फ्रॉड नहीं जल्दी नहीं कर सकेगा. इसके साथ ही रूपे कार्ड और यूपीआइ से लेन-देन में एमडीआर चार्ज भी खत्म हो गया है.
बैकों से एनइएफटी करने पर चार्ज नहीं
स्टेट बैंक एडीबी के शाखा प्रबंधक कुंदन प्रकाश ने कहा कि ग्राहकों को बैंकों से एनइएफटी के जरिये किये जाने वाले लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं लग रहा है. ग्राहक आसानी से लेन-देन कर सकेंगे.
[the_ad id=”11213″]
पैन-आधार लिंकिंग जरूरी
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी, पर अब तीन महीने की मोहलत मिल गयी है. अगर मार्च तक आधार से लिंकिंग नहीं हुआ तो आपका पैन काम नहीं करेगा. उसके बाद बैंक एकाउंट भी काम करना बंद कर सकता है. पैन को मोबाइल से लिंक कराना भी जरूरी हो गया है.